श्रावण सोमवार पर काशी पहुंचे रवि-सरगुन, फैंस को दी झलक

0
16

मुंबई । रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है। इस पावर कपल ने पहले ड्रीमियाटा एंटरटेनमेंट की शुरुआत की, फिर ड्रीमियाटा म्यूजिक के साथ अपने सफर को आगे बढ़ाया। अब दोनों अपनी नई पहल ड्रीमियाटा ड्रामा के साथ फिर से सुर्खियों में हैं।

इस वक्त रवि दुबे और सरगुन मेहता अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए पवित्र नगरी काशी (वाराणसी) में हैं। दोनों ने हाल ही में शूटिंग लोकेशन से कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने फैंस को अपने काम की एक झलक दिखाई है, जिसमें बनारस की आध्यात्मिक खूबसूरती साफ झलक रही है।

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने सोशल मीडिया पर काशी से कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “श्रावण में काशी … ये संयोग नहीं, शिव कृपा है।”

उनकी शूटिंग का समय खास मायने रखता है क्योंकि यह आज के श्रावण सोमवार (29 जुलाई) के साथ पड़ रहा है, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। श्रावण में काशी में उनकी मौजूदगी ने फैंस और फॉलोअर्स के दिल को छू लिया है।

ड्रीमियाता ड्रामा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो परिवारों के लिए खास और दिलचस्प एंटरटेनमेंट लाने का मकसद रखता है, जिसमें बेहतरीन क्वालिटी के ड्रामे शामिल होंगे। यह प्रोडक्शन हाउस नवंबर 2024 में लॉन्च हुआ था और यह रवि दुबे और सरगुन मेहता की कंटेंट की दुनिया में लगातार बढ़ती पहचान का हिस्सा है। इससे पहले ये जोड़ी ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के ज़रिए कई हिट टीवी शोज़ बना चुकी है और ड्रीमियाता म्यूज़िक के तहत “वे हाणियाँ” जैसा चार्टबस्टर गाना भी दे चुकी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here