RBI ने रेपो रेट को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5% किया, घटेगी लोन की EMI

0
23

RBI ने रेपो रेट को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5% किया, घटेगी लोन की EMI

नई दिल्ली- मानसून सीजन की शुरुआत से ठीक पहले मोनेटरी पॉलिस कमेटी की जून की बैठक हो चुकी है. देश में कीमत और राजनीतिक तौर पर स्थिरता बनी हुई है, हालांकि वैश्विक हालात अभी नाजुक बने हुए हैं. इन सभी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी ने रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत घटा दिया है. अब ये 5.5 प्रतिशत हो गई है।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने जानकारी देते हुए बताया MPC ने लिक्विडिटी एडजस्टमेंट सुविधा के तहत पॉलिसी रेपो रेट को 50 आधार अंकों से घटाकर 5.5% करने का फैसला किया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। नतीजतन, स्थायी जमा सुविधा (STF) दर 5.25% पर समायोजित हो जाएगी। सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर और बैंक दर 5.75% पर समायोजित हो जाएगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की है। यह लगातार तीसरी बार है जब केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कमी की है, जिससे होम लोन, ऑटो लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here