एनटीआर जूनियर के साथ जोड़ी जमाएगी रुक्मिणी वसंथ

0
62

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री रुक्मिणी वसंथ, मैन ऑफ़ मासेस एनटीआर जूनियर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म फिलहाल ‘एनटीआरनील’ के नाम से जानी जा रही है। माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर से ही इस प्रोजेक्ट को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन में से एक बताया जा रहा है।

इस बीच रुक्मिणी वसंथ ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया पर फैंस की जिज्ञासा सातवें आसमान पर पहुंच गई! उन्होंने एक मिरर सेल्फी शेयर की।शायद वैनिटी वैन से और कैप्शन लिखा:टाइगर टाइगर बर्निंग ब्राइट…! अब सुनने में भले ही ये एक नॉर्मल लाइन लगे, लेकिन एनटीआर जूनियर के फैंस तो इस हिंट को तुरंत पकड़ गए! ‘टाइगर’ तो एनटीआर का आइकॉनिक टाइटल है।

हफ्तों से चर्चा थी कि रुक्मिणी इस धमाकेदार प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और अब ये पोस्ट देखकर लोग कह रहे हैं,ओ भाई, अब तो ऑफिसियल अनाउंसमेंट की ज़रूरत ही क्या है।हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक कास्ट लिस्ट नहीं दी है, लेकिन ये सोशल मीडिया स्टंट शायद फैंस को मिलने वाला वो इशारा है जिसका वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here