
रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल में सबसे भीषण एरियल स्ट्राइक मानी जा रही है।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रात भर में रूस ने यूक्रेन पर 537 हवाई हथियारों से हमला किया, जिनमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि इन ड्रोन में से अधिकतर ईरान में बने ‘शाहेद’ ड्रोन थे।
हमले में यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमान के एक पायलट की मौत हो गई है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर रिहायशी इमारतों और आम नागरिकों को निशाना बनाया।
