रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया

0
121
HANDOUT - 31 May 2024, Sweden, Stockholm: Ukrainian President Volodymyr Zelensky speaks during a press conference of the Nordic Prime Ministers on the occasion of the Nordic Summit. Photo: -/Ukrainian Presidency/dpa - ATTENTION: editorial use only and only if the credit mentioned above is referenced in full

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल में सबसे भीषण एरियल स्ट्राइक मानी जा रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रात भर में रूस ने यूक्रेन पर 537 हवाई हथियारों से हमला किया, जिनमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि इन ड्रोन में से अधिकतर ईरान में बने ‘शाहेद’ ड्रोन थे।

हमले में यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमान के एक पायलट की मौत हो गई है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर रिहायशी इमारतों और आम नागरिकों को निशाना बनाया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here