रायपुर रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का शुभारंभ

0
19

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (SECRWWO – सेक्रो) रायपुर मंडल ने महिला यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायपुर रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और वेस्ट सेनेटरी नैपकिन इन्सिनरेटर मशीन का शुभारंभ किया।

यह पहल महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही है। संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने महिला यात्री कोच में जाकर महिला यात्रियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में श्रीमती अदिति अग्रवाल (उपाध्यक्षा), श्रीमती राशी गुप्ता (सचिव), श्रीमती अमृता साह (सह सचिव), श्रीमती नेहा रानी, श्रीमती पूजा गोयल और श्रीमती रोशिनी सिंह भी उपस्थित रहीं।

इस सुविधा से महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान आवश्यक सेनेटरी उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे और अपशिष्ट निपटान की समस्या का भी समाधान होगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here