केंद्रीय जेल से 15 साल की सजा काट रहा कैदी फरार, प्रशासन में हड़कंप

0
13

रायपुर । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को रायपुर केंद्रीय जेल से एनडीपीएस एक्ट में 15 साल की सजा काट रहा कैदी फरार हो गया। घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपने स्तर पर खोजबीन के बाद भी कैदी का कोई सुराग नहीं मिलने पर जेल प्रबंधन ने गंज थाने में मामला दर्ज कराया है।

थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, फरार कैदी का नाम चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू है, जो उत्तरप्रदेश के मथुरा का निवासी है। पिंटू को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस पंकज सिन्हा की अदालत ने पिछले वर्ष 25 जुलाई को 15 वर्ष की कैद और तीन लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में उसे अतिरिक्त छह साल कैद की सजा भी दी गई थी।

ऐसे दिया प्रहरी को चकमा

गंज थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, जेल प्रहरी मनीष रजवाड़े की अभिरक्षा में चंद्रवीर समेत चार अन्य बंदियों को पुराने जेल मुख्यालय की मरम्मत के काम के लिए ले जाया गया था। काम के दौरान दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच चंद्रवीर ने मौके पर मौजूद प्रहरी और बंदियों को चकमा देकर पिछले दरवाजे से फरार हो गया।

करीब ढाई बजे जब उसकी गैरमौजूदगी का पता चला, तो प्रहरी अन्य बंदियों को लेकर तुरंत जेल लौटा और अधिकारियों को सूचना दी। जेल प्रशासन ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन नाकामी मिलने पर थाने में मामला दर्ज कराया।

फिलहाल पुलिस ने फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है और उसकी जानकारी उत्तरप्रदेश पुलिस को भी भेज दी गई है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here