मुंबई | वरिष्ठ नेता, लेखक और पब्लिक इंटेलेक्चुअल डॉ. शशि थरूर ने आमिर खान की नई फिल्म सितारे ज़मीन पर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इसे एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली फिल्म बताया जो एंटरटेन भी करती है और कुछ सिखाती भी है।


हाल ही में दिए एक बयान में शशि थरूर ने फिल्म की दमदार कहानी और आमिर खान की शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, “ये एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली फिल्म है, जो बहुत कुछ सिखाती है।” अच्छा सिनेमा सराहने के लिए जाने जाने वाले थरूर ने ये भी कहा कि “जो भी ये फिल्म देखेगा, उसे मज़ा तो आएगा ही, साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।”
थरूर ने आमिर खान की लगातार बेहतरीन एक्टिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “आमिर की हर परफॉर्मेंस शानदार होती है, तो मुझे इस बार भी वही उम्मीद थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग फर्स्ट क्लास थी।”
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
