सोहा अली खान का नया पॉडकास्ट जल्द होगा लॉन्च, महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

0
15

मुंबई । शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान जल्द ही नया पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ लॉन्च करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि इस पोडकास्ट में वह महिलाओं के रोजमर्रा के कई विषयों पर चर्चा होगी।

अभिनेत्री ने हाल ही में शो के प्रमोशन के दौरान बताया कि उनके पॉडकास्ट में ग्राफिक्स और स्केच का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दर्शकों को बेहतर तरीके से समझने में कोई दिक्कत न हो।

अभिनेत्री ने बताया, रिसर्च में मुझे पता चला कि ग्राफिक्स बहुत जरूरी होते हैं। मुझे ये भी पता चला कि बहुत से लोग पॉडकास्ट उस समय देखते हैं, जब वे मीटिंग में होते हैं, और उनके बॉस को पता भी नहीं चलता कि वे कुछ देख रहे हैं। इसी वजह से कई लोग इसे कम आवाज में देखते हैं, या जब वे ट्रेन में होते हैं या फिर किसी शोर वाली जगह पर।

 

उन्होंने आगे कहा, इसलिए बहुत जरूरी है कि जानकारी सिर्फ ऑडियो में नहीं बल्कि ऑडियो-विजुअल दोनों फॉर्मेट में देनी चाहिए क्योंकि कई बार लोग उसे ज्यादा अच्छे से समझ पाते हैं। मैं खुद भी ऐसा करती हूं। इसलिए मेरे पॉडकास्ट में ग्राफिक्स को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। हर एपिसोड में जब नया टॉपिक शुरू होता है, तो ग्राफिक्स के जरिए समझाया जाता है। साथ ही, कुछ जरूरी बातों को लिखकर भी दिखाया जाएगा। हमारी टीम इन सब चीजों को अच्छे से पैक करने पर काम कर रही है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here