फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

0
32

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आगामी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी स्टाफ की जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स चन्द्रजीत सिंह राठौर द्वारा बीएलओ की नियुक्ति, उनके दायित्व, विभिन्न फॉर्म भरने के तरीके, घर-घर सर्वे के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न एवं केस स्टडी सहित अन्य जानकारी दी गई|

प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार चौधरी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें। साथ ही बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में 03 से 17 जुलाई 2025 के मध्य बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आयोजित किए जांएगे। प्रशिक्षण में सहायक प्रोग्रामर प्रकाश थवाईत ने बीएलओ ऐप एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के सहित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here