धमतरी । धरती आबा जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पथर्रीडीह में किया गया। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरूकता और आदिवासी महानायक बिरसा मुंडा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक भाषण, नाटक, समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें पर्यावरणीय चेतना एवं आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर प्राचार्य ने धरती की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे।
