बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई: कलेक्टर

0
59
  1. कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में मुख्य सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर निरंतर कार्यवाही नगर निगम करे और ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार कार्यवाही करें । सोमवार की शाम जिला कार्यालय के आस्था सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि शाम के समय शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए सभी मुख्य मार्गों में जांच कर कार्रवाई किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों के समीप भी शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के वाहनों का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने शहर से लगे हाईवे पर संकेतक बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर भी चर्चा किया। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारी को जगदलपुर शहर के प्रमुख चैराहों पर कार्यक्रम आयोजन की अनुमति नहीं देने के लिए निर्देश दिए ताकि आवागमन बाधित ना हो। उन्होंने महारानी अस्पताल में ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को संचालित करने के भी निर्देश दिए। आवारा पशुओं की सड़कों को रोड से हटाने एवं कार्यवाही में कलेक्टर ने कहा कि पशुओं को काऊ कैचर से पकड़ कर कांजी हाउस में रखें और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास करवाकर स्थल को चिन्हित करवाएं ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि इंटरसेप्टर के माध्यम अधिक स्पीड में वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने हैवी लोडेड वाहनों का बायपास सड़क का अधिक उपयोग करवाने पर जोर दिया । स्कूलों बसों का निरीक्षण-परमिट शर्तों का उल्लंघन पर कार्यवाही पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन से चर्चाकर क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो और वैन पर भी समझाईश देकर कार्यवाही करें। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य पहलुओं के साथ साथ जगदलपुर शहर के अंदर पार्किंग व्यवस्था को सुधार करने और स्थल का चयन करने पर चर्चा किया गया । बैठक में आरटीओ डी बंजारे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here