सड़कों से आवारा मवेशियों की धरपकड़ जारी, गौठानों भेजे गए पशु

0
34

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा शहर में आवारा मवेशियों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए एक निर्णायक और लगातार अभियान चलाया जा रहा है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, एवं आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर यह अभियान सभी 10 जोनों में प्रतिदिन तेज़ी से जारी है।

प्रमुख मार्गों पर धरपकड़ अभियान

नगर निगम की टीमों ने शहर के कई इलाकों में सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की धरपकड़ की और उन्हें काउकैचर वाहनों के ज़रिए गौठानों में शिफ्ट किया गया।

जोन 6: बालाजी कॉलोनी व महामाई पारा आवासीय क्षेत्र में 11 मवेशियों की धरपकड़।

जोन 10: पवन विहार व लालपुर एक्सप्रेस-वे से मवेशी पकड़े गए।

जोन 8: रायपुरा इलाके में कार्रवाई की गई।

जोन 3: शंकरनगर और शांतिनगर रोड पर भी मवेशियों को पकड़ा गया।

शहरभर में फैला अभियान

सभी 10 जोनों में निगम की टीमें सड़कों और मुख्य मार्गों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। अभियान का उद्देश्य न केवल शहर की स्वच्छता और ट्रैफिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को भी कम करना है।

निगम की चेतावनी

निगम ने एक बार फिर पशुपालकों को हिदायत दी है कि वे अपने मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें, अन्यथा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माना, एफआईआर और पशु जब्ती तक की कार्यवाही की जा सकती है।

नगर निगम रायपुर की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज़ होगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here