पिता की लाइसेंसी बंदूक से प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

0
56

कन्नौज जिले में पिता की लाइसेंसी बंदूक से प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को गोली मारकर की आत्महत्या में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहॅंुचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटना की जानकारी की। पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायट द्वारा घटना की जॉंचकी जा रही है। गौरतलब है कि करीब पन्द्रह दिन पहले लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी। इससे गुस्साये प्रेमी ने प्रेमिका के घर जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गॉंव से बाहर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीप्ति पुत्री अशोक कुमार और निकट के गांव कुठिला के देवांश पुत्र महिपाल सिंह के मध्य बीते 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसपी के मुताबिक दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है। घटनाक्रम की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here