‘द पैराडाइज’ के विज़न को बताया कल्पना से परे, सिनेमैटोग्राफर सीएच साई का बड़ा खुलासा

0
21

हैदराबाद । जैसे ही ‘द पैराडाइज’ की घोषणा हुई, यह फिल्म तुरंत ही सबसे चर्चित और सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई। नेचुरल स्टार नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की ब्लॉकबस्टर दसरा के बाद यह उनकी ग्रैंड रीयूनियन मानी जा रही है। फिल्म को ओडेला का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे सीएच साई ने प्रोजेक्ट को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शूटिंग से पहले वे स्केच बनाते हैं ताकि फिल्म के लुक और फील का अंदाज़ा मिल सके। साई ने कहा, “श्रीकांत के आइडियाज पर काम करते हुए हमने कई प्रयोग किए। असली ज़िंदगी से रेफरेंस लिए, लेकिन AI के इस्तेमाल ने हमें सही विकल्प चुनने से पहले कई विज़ुअल एक्सपेरिमेंट करने का मौका दिया।”

उन्होंने नानी और शिवकर्थिकेयन के बारे में कहा, “शिवकर्थिकेयन बेहद सहज हैं। वहीं नानी हर फ्रेम में पूरी ऊर्जा और सच्चाई से भर देते हैं। वह शूट के आखिरी दिन तक पूरी तरह एक्टिव रहते हैं।”

फिल्म की चुनौतियों पर बात करते हुए साई ने बताया, “‘द पैराडाइज’ का बड़ा हिस्सा जंगलों में शूट हुआ है। यहां हमें अपनी एक अलग विज़ुअल दुनिया बनानी थी, जिस पर दर्शक भरोसा कर सकें। यह अनुभव मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और यादगार रहा।”

श्रीकांत ओडेला की गिनती उन निर्देशकों में होती है जिनकी डिटेलिंग और विज़न की हमेशा चर्चा होती है। उन्होंने नन्नाकु प्रेमाथो और रंगस्थलम में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, और दसरा से निर्देशन की शुरुआत की, जिसने ₹100 करोड़ से अधिक की कमाई कर नानी के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।

फिल्म की संगीत यात्रा भी खास है। अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत और अर्जुन चांडी की आवाज़ ने फिल्म को एक अलग ऊंचाई दी है। म्यूजिक दर्शकों को कहानी की दुनिया में पूरी तरह खींच लेता है।

SLV सिनेमा के बैनर तले बनी ‘द पैराडाइज’ का निर्देशन कर रहे हैं श्रीकांत ओडेला और संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और एक साथ आठ भाषाओं – हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम – में प्रदर्शित होगी।

फिल्म से जुड़ी टीम का दावा है कि ‘द पैराडाइज’ भारतीय सिनेमा को नया विज़ुअल अनुभव देगा और दर्शकों को कल्पना से परे की दुनिया में लेकर जाएगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here