हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा: रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार

0
42

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी में कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को शक है कि फरार रोहित लगातार परिजनों के संपर्क में है और भावना की संलिप्तता के पुख्ता सबूत सामने आए हैं।

इससे पहले बीते महीने पुलिस ने वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को गिरफ्तार किया था। उस पर एक यूट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने, जबरन वसूली और कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में दिल्ली की संगीता सिंह और भोपाल के प्रभंजन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। संगीता खुद को करणी सेना महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताती है।

कैसे हुआ हमला:

माना निवासी यूट्यूबर गायत्री सिंह ने शिकायत में बताया कि वीरेंद्र के घर के बाहर शूटिंग करते समय तीनों आरोपियों ने उन्हें और उनके कैमरामैन को गाली-गलौज करते हुए कैमरा तोड़ दिया और फिर जबरन घर के अंदर ले जाकर मारपीट की।

पुलिस को नहीं दे रहे सहयोग:

तोमर बंधु वीरेंद्र और रोहित पर संगठित गिरोह बनाकर सूदखोरी, संपत्ति हड़पने, भारी ब्याज वसूली और ब्लैकमेलिंग के आरोप हैं। पुलिस पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है, लेकिन परिवार ने सहयोग नहीं किया। इसी कारण शुभ्रा को गिरफ्तार किया गया। अब भावना से पूछताछ की जा रही है।

अब तक की कार्रवाई:

वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह गिरफ्तार

रोहित की पत्नी भावना हिरासत में

दिल्ली की संगीता सिंह और भोपाल के प्रभंजन सिंह गिरफ्तार

वीरेंद्र का भतीजा पहले से न्यायिक रिमांड पर

पुलिस का कहना है कि गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here