बालोद । बरसात के साथ सब्जियों की महंगाई भी आसमान छूने लगी है। बालोद जिले में हरी सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। खासकर मौसमी सब्जी पुटू इस समय सबसे महंगी सब्जी बन गई है, जो थोक में 1300 रुपये किलो और चिल्हर में 400 रुपये पाव यानी 1600 रुपये किलो तक पहुंच गई है। सेमी भी 150 रुपये थोक और 200 रुपये किलो चिल्हर में बिक रही है। भिंडी, करेला, गंवार फल्ली जैसी सामान्य सब्जियों के दाम भी अब 100 रुपये किलो के आसपास पहुंच चुके हैं।


टमाटर ने पार किया 50 का आंकड़ा
टमाटर ने भी 50 रुपये किलो का आंकड़ा पार कर लिया है। कुछ हफ्तों पहले तक जो भिंडी थोक में 20-25 रुपये और चिल्हर में 40 रुपये किलो बिक रही थी, वह अब थोक में 50-60 रुपये और चिल्हर में 100 रुपये किलो हो चुकी है। इसी तरह करेला और गंवार फल्ली 25-30 रुपये पाव (100-120 रुपये किलो) बिक रही है। मूनगा की कीमत 30 से 40 रुपये पाव यानी 120 से 160 रुपये किलो है। ढेस की कीमतें भी लगातार ऊंची बनी हुई हैं। थोक में 60 से 80 और चिल्हर में 30 रुपये पाव यानी 120 रुपये किलो में बिक रहा है।
कद्दू के दाम में मामूली बढ़ोतरी
कद्दू जो आमतौर पर 20 रुपये किलो मिलता था, वह अब 30 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। लौकी भी 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है। धनिया थोक में 50-60 रुपये किलो और चिल्हर में 30 रुपये पाव से कम नहीं मिल रहा। बारिश के मौसम में आवक घटने और खराब मौसम की वजह से यह महंगाई और बढ़ सकती है।
सबसे महंगा पुटू
बारिश के मौसम में आने वाले जंगली मशरूम पुटू के दाम इस समय चिल्हर में 700 से 1 हजार रुपये किलो है। यह बालोद जिला मुख्यालय के साथ निकायों के बाजारों में 100-200 रुपये जुरी के हिसाब से बिक रहा है। इसकी बारिश के मौसम में बहुत ज्यादा मांग रहती है। यह महंगा होने के बाद भी जिला मुख्यालय की सड़क पर बिक रहा है। नगर में जय स्तम्भ चौक पर पुटू जूरी में बेचा जा रहा है, एक जूरी 100 से 150 रुपये, जिसमे 10 से 12 नग पुटू होता है
50 से कम वाली सब्जी
50 रुपये से कम वाली सब्जियों में कद्दू है। इसके दाम हमेशा 20 रुपये रहते हैं, लेकिन यह इस समय 30 रुपये किलों में बिक रहा है। थोक में इसके दाम 15 रुपये हैं। इसके अलावा लौकी 40 रुपये, पत्ता गोभी 40 रुपये, बैगन 40 रुपये किलो है। अन्य सब्जियों के दाम 50 रुपये से ज्यादा है। इसमे कोचआ के दाम 60 रुपये, फुल गोभी 40 रुपये, परवल 40 रुपये किलो है।
सब्जी के कितने दाम
सेमी 200 रुपये किलोभिंडी 100 से 120 रुपये किलो मुनगा 120 से 160 रुपये किलो ढेस 120 रुपये किलो धनिया 120 रुपये किलो हरी मिर्च 100 से 120 रुपये किलो करेला 100 से 120 रुपये किलोगंवार फल्ली 100 से 120 रुपये किलो
