शंकर नगर में जलभराव, गली में घुटने भर पानी जमा होने से लोग परेशान

0
15

भिलाई । दुर्ग शहर में शनिवार की देर रात हुई बारिश से शंकर नगर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

मुख्य सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कई घरों में पानी घुस गया। इससे घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बारिश के मौसम में यही स्थिति बनती है। जिम्मेदार विभाग इस समस्या की ओर ध्यान नहीं देते।

लोगों को रातभर जागकर बाल्टी और मोटर पंप से पानी निकालना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here