सड़क हादसे में घायल हुईं भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गनमैन-ड्राइवर भी गंभीर

0
12

देलवाड़ा । राजस्थान के देलवाड़ा में शनिवार सुबह उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी की नेता और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा देलवाड़ा थाना क्षेत्र में सुरंग के पास हुआ, जब विधायक अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा कर उदयपुर लौट रही थीं।

दुर्घटना में उनके साथ मौजूद गनमैन और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विधायक दीप्ति माहेश्वरी के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

 

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह उस समय हुआ, जब गाड़ी हाईवे पर सुरंग पार कर रही थी। प्राथमिक अनुमान है कि चालक की लापरवाही या सड़क पर अचानक आई बाधा के कारण यह दुर्घटना हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है।

 

हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस ने राहत व बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया।

बता दें कि दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी हैं। उन्होंने 2021 के उपचुनाव में राजसमंद सीट से जीत दर्ज की थी। वे बीबीए और व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा धारक हैं और वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here