अनुराग कश्यप की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, रायपुर में एफआईआर दर्ज

0
126
Anurag Kashyap
Anurag Kashyap

 

अनुराग कश्यप की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, रायपुर में एफआईआर दर्ज

Anurag Kashyap
Anurag Kashyap

रायपुर: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने ब्राह्मण समाज को आहत किया है। इस संबंध में रायपुर के कोतवाली थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सोशल मीडिया पर उनके एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आया, जिसमें उन्होंने जाति व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी।

एफआईआर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष की ओर से दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्यप की टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास हुआ है।

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज की धाराएं

पुलिस ने अनुराग कश्यप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर वैमनस्य फैलाना) और धारा 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्दों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, कश्यप ने इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में ब्राह्मण समाज को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि वह एक बयान वापस नहीं लेंगे, जिससे उनके परिवार को धमकियां मिलने लगी थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी भी मांग ली और कहा, “मेरे परिवार ने कहा कि माफी मांगो, तो लीजिए माफ़ी।”

ताज़ा विवाद क्या है?

यह विवाद फिल्म ‘फुले’ की रिलीज़ को लेकर उठा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘फुले’ फिल्म का सेंसर बोर्ड ने रिव्यू किया था, जिसके बाद कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा था, “एक 2-ठ का क्लिपिंग सेंसर बोर्ड ने नहीं, मोदी जी का सिस्टम सेंसर कर रहा है।” उन्होंने जातिगत व्यवस्था पर भी टिप्पणी की, जिसके चलते विवाद और बढ़ गया।

पहले भी विवादों में रहे हैं अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप पहले भी ‘मी टू’ विवाद में फंस चुके हैं। फिल्मकार विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने पर महिला क्रिएटिव हेड ने कश्यप पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। इस मामले में उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया था। इसके अलावा अनुराग कश्यप कई बार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।


 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here