आज भोपाल आएंगे नेता विपक्ष राहुल गांधी, संगठन सृजन अभियान का करेंगे शुभारंभ


भोपाल- आज मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तृतीय तल में संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। श्री गांधी प्रातः 11 से 12 बजेः राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तृतीय तल) इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श होगा। पूर्वाह्न 12 से 12ः30 बजेः सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद करेंगे।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
दोपहर 12ः30 से 01ः30 बजेः आ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं नव सृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक लेंगें। दोपहर 02ः30 से 04 बजे आ.भा.कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का अभिवेशन रविंद्र भवन सभागार में किया जाएगा।
