कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय ने जलवा बिखेरा

0
126

कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय ने जलवा बिखेरा

कान्स – पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सिमरी ब्लैक गाउन में जलवा बिखेरा । ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स 2025 के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा। पहले दिन उन्होंने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी जिसे मशहूर डिजानइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। वहीं, लाल जड़ाऊ हार उनके लुक को शाही टच दे रहा था।

उन्होंने गहरे लाल सिंदूर के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में सबका ध्यान खींचा था। अब दूसरे दिन ऐश्वर्या एकदम नए अवतार में दिखी। वहीं, दूसरी बार वह भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई एक बोल्ड, ब्लैक कॉउचर गाउन में लौटीं।

ऐश्वर्या का गाउन का टाइटल का नाम ‘हेइरेस ऑफ क्लैम’ था। ऐश्वर्या का आउटफिट गौरव गुप्ता कॉउचर का कस्टम-मेड पीस था. बॉडी-फिटेड गाउन को सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक के शेड्स से डिजाइन किया गया था। इस पर हाथ से कढ़ाई की गई थी. ऐश्वर्या ने वाराणसी में हाथ से बुने हुए बनारसी ब्रोकेड केप के साथ अपने लुक को पूरा किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट में डिजाइनर गौरव गुप्ता ने खुलासा किया कि वाराणसी में हाथ से बुनी गई बनारसी ब्रोकेड केप पर पवित्र भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक अंकित है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।इस बार ऐश्वर्या ने अपने हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

हमेशा के स्ट्रेट बालों की बजाय उन्होंने सॉफ्ट साइड वेव्स चुनीं, जो उनके लुक को और खास बना रही थीं। रेड लिपस्टिक और बड़े इयररिंग्स ने लुक को पूरा किया। रेड कार्पेट पर उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया। ऐश्वर्या के लुक की नेटिजन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here