कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती का मामला: धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत धारदार चाकू जब्त किया गया

0
102

कुशालपुर, थाना पुरानी बस्ती का मामला: धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत धारदार चाकू जब्त किया गया

नाम आरोपी = अविनाश यादव पिता श्री वीरेंद्र यादव उम्र 29 वर्ष निवासी गिट्टी खदान शिव मंदिर के पास कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के पास से एक नग स्टील का धारदार चाकू जब्त किया गया।

श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

घटना का विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 24.05.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि महाराजबंध तालाब सुलभ के पास एक लड़का लंबा पतला दुबला, हरा सफेद लाइनिंग वाले शर्ट एवं सफेद पजामा पहना है। जो अपने पास अवैध रूप से चाकू रखकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है। की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटनास्थल पर रवाना हुआ मुखबिर के बताए अनुसार लड़का घटना स्थल पर खड़ा था पुलिस को देख भागने की कोशिश की किंतु पुलिस के तत्परता से आरोपी भागने में असफल रहा।आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से एक स्टील का धार दार चाकु रखे मिला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 24.05.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here