चपरासी से मांगी रिश्वत, ACB ने डीईओ कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया

0
59

चपरासी से मांगी रिश्वत, ACB ने डीईओ कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू एमएफ फारुखी को ACB ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि फारुखी जिस मामले में घूस मांग रहा था, उसमें पहले ही बिलासपुर हाई कोर्ट वेतन भुगतान का आदेश दे चुका था।

संविदा चपरासी से मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
दरअसल, एक संविदा पर नियुक्त चपरासी को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा था। हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद शिक्षा विभाग को 1 लाख 15 हजार रुपए वेतन देने का आदेश दिया था। लेकिन बाबू फारुखी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शुरुआती तौर पर वह 5 हजार रुपए ले चुका था, और शेष 15 हजार रुपए सोमवार को देने की बात हुई थी।

ACB ने रचाया जाल, दबोचा गया बाबू
चपरासी ने एसीबी को शिकायत दी। जांच के बाद टीम ने आज दोपहर जाल बिछाया। जैसे ही बाबू फारुखी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत ली, पास में मौजूद एसीबी अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। अब बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सिस्टम में बैठे भ्रष्ट तत्वों पर फिर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ऐसा कर्मचारी जो अदालत के आदेश को भी नजरअंदाज कर घूस लेने से नहीं चूका, वह पूरी व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here