जिला व सत्र न्यायाधीश कांकेर में डिजिटाइजेशन सेंटर का उद्घाटन

0
38

जिला व सत्र न्यायाधीश कांकेर में डिजिटाइजेशन सेंटर का उद्घाटन

उत्तर बस्तर कांकेर- उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के प्रमुख न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में आज उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में फास्टर सेल एवं 5 जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में डिजिटाइजेशन सेंटर का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर कम्प्यूटराइजेशन कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार व्यास, उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश एन. के. चन्द्रवंशी, राकेश मोहन पाण्डेय, रविन्द्र अग्रवाल एवं विभुदत्त गुरू उपस्थित थे।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

उक्त कार्यक्रम को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति ने अपने उदबोधन में कहा कि न्यायालयों के आधुनिकीकरण एवं कम्प्यूटराइजेशन द्वारा फाइलों के बोझ से अधिवक्तागण, न्यायाधीशगण एवं कर्मचारियों को राहत मिलेगा। साथ ही प्रकरणों से संबंधित दस्तावेजों को त्वरित प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी, जिससे न्यायालयीन कार्यवाहियां का शीघ्र निष्पादन सहायता मिलेगा। इस अवसर पर धमतरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी ने भी उद्बोधन किया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर आनंद कुमार ध्रुव द्वारा मुख्य न्यायाधिपति का आभार प्रकट किया गया। साथ ही जिला न्यायालयों के आधुनिकीकरण एवं अधोसंरचना हेतु त्वरित वित्तीय सहायता एवं मार्गदर्शन करने के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर के न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here