दिव्यांग सूचित के आवेदन पर त्वरित मिली सहायता, कहा यही तो है सुशासन तिहार, तत्काल समाधान


जगदलपुर- राज्य शासन की सुशासन तिहार के माध्यम से कई जरूरतमंद लोगों की समस्या एवं मांग का तत्काल निदान हो रहा है, जिससे ऐसे आमजन शासन-प्रशासन की त्वरित पहल के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
इसी क्रम में जगदलपुर शहर के समीपस्थ आड़ावाल निवासी दिव्यांग सूचित पाण्डे अपने आवेदन पर तुरंत लाभान्वित करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताते हैं कि वह बुधवार को कलेक्टर हरिस एस से भेंटकर अपनी जरूरत बैसाखी के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मुझे मदद के लिए आश्वस्त कर तत्काल पहल किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए और गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से मुझे बैसाखी प्रदान किया गया।

जगदलपुर के एक निजी फर्म में कम्प्यूटर ऑपरेटर सूचित पांडे ने बताया कि कलेक्टर ने मुझे चलने-फिरने में दिक्कत को देखकर त्वरित मदद दिलाई है, जिससे मुझे काफी सहूलियत होगी। इसके लिए मैं कलेक्टर सर को धन्यवाद देता हूं। सूचित कहते हैं कि 18 वर्ष की आयु में दुर्घटना से मेरा पैर चला गया, मैं आजीविका के लिए प्राइवेट फर्म में कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य कर रहा हूं। मैं तो सोच रहा था कि हमेशा की तरह आफिस-आफिस आवेदन लेकर घूमना पड़ेगा, लेकिन कलेक्टर और अधिकारियों की त्वरित पहल से तत्काल समाधान हो गया। यह शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:
सुशासन तिहार में सरकारी योजनाओं से बदली ज़िंदगियाँ, हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभव
सुशासन तिहार : समाधान शिविर में आवेदनो का हुआ निराकरण, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
सुशासन तिहार : मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक दिव्यांगजनों का हुआ पंजीकरण
