पैसों के लालच में दोस्त बना दुश्मन..!

0
123

पैसों के लालच में दोस्त बना दुश्मन..!

 

पैसों के लालच में दोस्त ही बन गए जान के दुश्मन …दरअसल प्रयागराज से आए आदर्श त्रिपाठी को चार युवकों ने अगवा कर कौशांबी जनपद के मंझनपुर क्षेत्र स्थित होटल में बंधक बना लिया… लेकिन युवक की सूझबूझ से उसकी जान बच गई…

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

उत्तर प्रदेश: पैसों के लिए दोस्त बना दुश्मन, अगवा कर crim बनाया बंधक  -30 मई को युवक आदर्श त्रिपाठी प्रयागराज आया था -सोशल मीडिया से जुड़े दोस्त आयुष शुक्ला ने उसे फोन कर बुलाया -आयुष ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आदर्श  को मुडेरा मंडी के पास से फोर व्हीलर में अगवा कर लिया और कौशांबी ले आए -हरियाणा में डिलीवरी बॉय का काम कर रहे आदर्श त्रिपाठी का प्रयागराज से अपहरण हुआ -मंझनपुर के होटल में बनाया गया बंधक, मांगी गई 20 हजार की फिरौती -युवक ने सुबह होटल की खिड़की से छलांग लगाकर बचाई जान -होटल संचालक ने दी पुलिस को सूचना -पुलिस ने चारों आरोपियों को अवैध पिस्टल, मोबाइल व फिरौती की रकम के साथ किया गिरफ्तार -आरोपियों ने फिरौती की रकम से अय्याशी की योजना कबूली -सभी आरोपियों को भेजा गया जेल, मामले की जांच जारी

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे अहम रही युवक की सूझबूझ…. जिससे आरोपियों के मंसूबे नाकाम हो गए…पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया….फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here