

प्रगति कॉलेज में विपणन और विज्ञापन पर अतिथि व्याख्यान डॉ. देशमुख का दृष्टिकोण: बदलते बाजार पर “कहानी कहने से बिक्री तक;ब्रांडिंग का नया मंत्र
रायपुर— प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी, रायपुर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग ने सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को “विपणन और विज्ञापन” विषय पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रोफेसर एवं डीन, डॉ. जी. के. देशमुख ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की, जिन्होंने विपणन और विज्ञापन के बदलते स्वरूप पर गहन एवं प्रेरणादायी संवाद प्रस्तुत किया।
डॉ. देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में विज्ञापन केवल उत्पादों के प्रचार तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह कहानी कहने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है, जो उपभोक्ताओं के साथ गहरी भावनात्मक जुड़ाव बनाता है। उन्होंने समझाया कि प्रभावी विज्ञापन किसी उत्पाद को केवल बाजार में उतारने का माध्यम नहीं है, बल्कि ब्रांड पहचान और उपभोक्ता संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण साधन है।
उन्होंने विपणन के चार स्तंभों — प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस और प्रमोशन — पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार पारंपरिक विपणन विधियों ने लंबे समय तक उपभोक्ता व्यवहार को प्रभावित किया है। बदलते समय के साथ, डिजिटल मार्केटिंग के आगमन ने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं, जिससे उपभोक्ताओं के साथ सीधा और तत्काल संवाद संभव हो सका है।
डॉ. देशमुख ने भविष्य के विपणन परिदृश्य की भी चर्चा की, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता(Artificial Intelligence), मार्केटिंग क्लाउड तकनीक और डेटा-संचालित निर्णयों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले वर्षों में जो पेशेवर विपणन में प्रासंगिकता और तकनीकी दक्षता को अपनाएंगे, वही इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में सफल होंगे।
अपने व्याख्यान के दौरान, डॉ. देशमुख ने कई प्रेरक उदाहरणों और उद्योग के हालिया रुझानों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को विपणन के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराया। उनके व्याख्यान ने न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान किया, बल्कि छात्रों को विपणन के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगति कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण राव सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊर्जावान एवं संवादात्मक बनाया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक कु. पियाली हाटी ने अत्यंत कुशलता से किया, जबकि कार्यक्रम समन्वयक के रूप में डॉ. आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ. निरूपमा गौराहा ने आयोजन की रूपरेखा को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया।
कार्यक्रम के अंत में, प्राचार्या डॉ. नैयर ने डॉ. देशमुख को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने करियर में विपणन और विज्ञापन के नए आयामों का निरंतर अन्वेषण करें।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
