बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं।

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर फैंस इन दिनों बहुत उत्सुक हैं। अक्षय के इस फिल्म में जालियावाला बाग हत्याकांड की सच्ची कहानी हैं। फिल्म में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के रोल में दिखेंगे। 18 अप्रैल को रिलीज होगी अक्षय की यह फिल्म। फिल्म को रिलीज होने में कुछ दिन ही हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई हैं। दरअसल फैंस फिल्म को रिलीज से पहले ही देख पाएंगे। मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा करी हैं। केसरी: चैप्टर 2 की स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग देश के पांच शहरों में आयोजित की जाएगी। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में होगी यह स्पैशल स्क्रीनिंग। अगर आप रिलीज से पहले स्पैशल स्क्रीनिंग में फिल्म को देखना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। 14 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन।


