बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन बहुत जल्द वॉर 2 में नजर आएंगे।

अगस्त महीने में रिलीज़ होगी यह स्पाई फिल्म। इसमें ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे। वही वॉर 2 में जूनियर एनटीआर संग काम करने के बाद ऋतिक ने उनकी तारीफ करी है। ऋतिक ने बताया कि एनटीआर ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। हाल ही में ऋतिक ने वॉर 2 फिल्म को लेकर बात किया। ऋतिक ने कहा कि वॉर 2 अपने अब तक के करियर की सबसे आसान फिल्म लगी। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने कहा कहा कि उन्होंने फिल्म में जादू कर दिखाया है। आगे ऋतिक ने जूनियर एनटीआर की भी तारीफ किया। ऋतिक ने कहा जूनियर एनटीआर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं बहुत आभारी हूं उनका। ये फिल्म वॉर के पहले पार्ट से बेहतरीन होने वाली है। आगे ऋतिक ने कहा कि वॉर 2 पर उन्हें गर्व हैं। यह फिल्म न केवल पहले भाग से बड़ी है, बल्कि उससे बेहतर भी है, और उम्मीद है कि ऑडियंस भी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना फिल्म की टीम को आया है।


