बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म जाट को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला हैं।

गदर 2 के बाद सनी देओल की यह पहली फिल्म हैं। फिल्म को गदर 2 जैसा रिस्पांस तो नहीं मिला है। लेकिन अच्छा रिस्पांस जरूर मिला हैं। फिल्म ने दो दिनों में टोटल 16.50 करोड़ की कमाई करी हैं। आज शनिवार है तो माना जा रहा है कि आज कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आ सकती हैं। सनी की इस फिल्म को लोगों ने पसंद की हैं। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सनी देओल के फैंस इन दिनों बहुत खुश हैं। वही अब सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी खुशी जाहिर करी हैं। हाल ही में ईशा देओल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत किया था। इस दौरान भाई के फिल्म जाट पर ईशा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है। यह सब उनकी कड़ी मेहनत है। लोगों का प्यार है उनके लिए। फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली। मुझे बेहद खुशी है।


