भोपाल (मप्र), 18 जुलाई 2025। केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत एनएसएसओ के मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एनएसएस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों की राजधानी से आए प्रतिभागियों ने सांख्यिकी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया, । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के उप महानिदेशक राहुल शर्मा द्वारा किया गया । उद्घाटन करते हुए ,उप महानिदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं तथा आमजन के बीच आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली पर जागरूकता को बढ़ावा देना हे।


