मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, ये है मामला…

0
22

 

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR, ये है मामला…

नई दिल्ली – दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2 हजार करोड़ के बड़े घोटाले का मामला दर्ज हुआ है। एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है।

12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा यह मामला है। एंटी करप्शन ब्रांच की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ का भारी घोटाला सामने आया है।

परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को कथित तौर पर दिया गया था। निर्माण में भारी विचलन और लागत में वृद्धि देखी गई। इसके अलावा निर्धारित अवधि के अंदर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।

एसीबी के अनुसार, उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना ही सलाहकार और आर्किटेक्ट नियुक्त किए गए थे। उनके जरिए ही लागत में बढ़ोतरी की गई। सक्षम प्राधिकारी से धारा 17-ए पीओसी अधिनियम के तहत अनुमति मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया। दरअसल, भाजपा नेता हरीश खुराना, कपिल मिश्रा, नीलकंठ बख्शी आदि ने स्कूल कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के बारे में यह शिकायत की थी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here