महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
65

 

महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर भेजा गया जेल

घटना का विवरण – नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाईन जिसमें महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के संबंध में डाटा प्राप्त होने पर घटना थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत होने से वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त डाटा के आधार पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था। जिसपर थाना आजाद चौक में अपराध कमांक 147/2025 धारा-67 बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

विवेचना कम में अपराध कमांक 147/2025 धारा 67 B आईटी एक्ट के प्रकरण के आरोपी मोबाईल सिम न. 7999307176 का धारक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उपरोक्त सिम संजय नाग पिता स्व0 परदेशी नाग उम्र 48 साल निवासी डबरीपारा रामकुंड थाना आजाद चौक जिला रायपुर का होना पाया गया। जिसपर संजय नाग से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त सिम को वर्ष 2022 से स्वयं संचालित करना एवं अपराध स्वीकार करते हुए वर्ष 2022 में अपने मोबाईल में सिम नं. 7999307176 का उपयोग करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील बित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करना बताये। आरोपी संजय नाग के विरुद्ध अपराध सबूत का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here