यूपी का फर्रुखाबाद शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा… जब 8 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया… मारे गए आरोपी का नाम मनु है, जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित था… घेराबंदी के दौरान मनु ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का कोशिश की… लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई… अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने आरोपी मनु को मृत घोषित कर दिया। अब पूरा मामला भी समझ लीजिए… हत्या और रेप का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर घटना फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र की है जब कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बच्ची अपनी बुआ के घर गई थी 27 जून को वह गांव के बाहर बाग में आम बीनने गई थी तभी बाग में बच्ची को मनु नाम का 55 साल का एक शख्स मिला उसने बच्ची को आम खिलाने का झांसा दिया और अपने साथ चलने को बोला आरोपी मनु उसे एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने बच्ची से पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया बच्ची का शव 28 जून को मैनपुरी के देवीपुर गांव के खेत में पड़ा पाया गया बता दें कि आरोपी मनु पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बच्ची को करीब 50 साल का एक व्यक्ति अपने साथ ले गया था। यह व्यक्ति मंदिर के आसपास खाली बोतलें और कबाड़ उठाता था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।


