

रायपुर में युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 28 अप्रैल को आयोजित होगा भव्य जॉब फेयर, 8वीं पास भी ले सकते हैं हिस्सा
रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। 28 अप्रैल को जिला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आठवीं पास उम्मीदवारों से लेकर स्नातक, आईटीआई, एमबीए डिग्रीधारक भी भाग ले सकेंगे।
यह आयोजन पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियां विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती करेंगी।
रोज़गार मेले में “रायपुर” बना रहेगा आकर्षण का केंद्र
इस जॉब फेयर में मित्रा ग्रुप ऑफ कंपनी और पीवीआर-आइनोक्स लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। कुल 283 पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों में सेल्स जॉब, बैक ऑफिसर, सर्विस एसोसिएट और टेक्नीशियन जैसे विविध विकल्प शामिल हैं
रोजगार कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को ₹20,000 से ₹22,000 तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जो शिक्षा के साथ-साथ रोज़गार की तलाश में हैं और निजी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें युवा
रोज़गार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:
-
अपडेटेड बॉयोडाटा (Resume)
-
आधार कार्ड की फोटोकॉपी
-
शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय से पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुंचें ताकि समुचित प्रक्रिया में भाग ले सकें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवक और युवतियां रायपुर जिला रोजगार कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
इस जॉब फेयर का उद्देश्य युवाओं को निजी कंपनियों से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। रोज़गार और अवसरों की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह आयोजन एक मजबूत कदम साबित हो सकता है।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
