लाईवलीहुड कॉलेज में विभिन्न ट्रेडो में दिया जाएगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण


गरियाबंद- जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न कोर्स में निःशुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत संचालित सोलर पीवी इंस्टालर (सूर्यमित्र), मशरूम उत्पादक, इलेक्ट्रॉनिक फील्ड तकनीशियन कम्प्यूटिंग और पेरिफेरल्स, ग्रामीण राजमिस्त्री, बांस कारीगर, खाद्य एवं पेय सेवा प्रबंधक, वाहन चालक, बांस टोकरी निर्माता, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, डाक्यूमेंटेशन एक्जीक्यूटिव तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, इन-स्टोर डेमोंस्ट्रेटर, रिटेल सेल्स असिस्टेंट इत्यादि कोर्स में कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के इच्छुक हितग्राही अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं जाति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, टोनही नाला के आगे देवभोग रोड गरियाबंद में आकर आवेदन कर सकते है।

