📌 कुल पद
3131 पदों पर भर्ती की जाएगी।
________________________________________
🗓 महत्वपूर्ण तिथियाँ
विवरण तिथि
आवेदन प्रारंभ चालू (अब शुरू)
आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025
करेक्शन विंडो 23-24 जुलाई 2025
टियर-1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025
टियर-2 परीक्षा फरवरी–मार्च 2026 (संभावित)
________________________________________
📝 पदों के नाम
• लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
• जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA)
• डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
• DEO Grade ‘A’ (कुछ मंत्रालयों में विशेष पद)
________________________________________
🎓 शैक्षणिक योग्यता
• सभी पदों के लिए: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य।
• DEO के कुछ पदों के लिए: 12वीं में गणित विषय अनिवार्य है।
• 12वीं में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 1 जनवरी 2026 तक योग्यता पूर्ण हो।
________________________________________
🎯 चयन प्रक्रिया (3 चरणों में)
1. टियर-1:
o ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ)
o विषय: जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश
o कुल प्रश्न: 100
2. टियर-2:
o लिखित परीक्षा
o स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट (पद के अनुसार)
3. स्किल/टाइपिंग टेस्ट:
o केवल कुछ पदों के लिए अनिवार्य होगा।
________________________________________
🎂 आयु सीमा
• न्यूनतम: 18 वर्ष
• अधिकतम: 27 वर्ष (जन्म 2 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए)
• आरक्षण के अनुसार छूट:
o OBC: 3 वर्ष
o SC/ST: 5 वर्ष
________________________________________
💸 आवेदन शुल्क
• जनरल/OBC/EWS: ₹100/-
• SC/ST/महिला/पीडब्ल्यूडी: शुल्क माफ
________________________________________
🌐 आवेदन वेबसाइट
👉 https://ssc.gov.in
________________________________________


