बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों जाट फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। सनी की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला हैं।
गदर 2 के जबरदस्त सक्सेस के बाद सनी को यह फिल्म मिला था। गदर 2 के बाद सनी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। इन दिनों मेकर्स लगातार सनी को कास्ट कर रहे हैं। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर मेकर्स अपनी फिल्मों से सनी को बाहर कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सालों पहले एक बड़ी फिल्म से सनी देओल को बाहर करके अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था। 2022 में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखे थे।


फिल्म में अक्षय ने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया था। बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी यह फिल्म। जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी पहले सनी देओल को कास्ट करना चाहते थे। बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज का किरदार सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखा गया था। फिल्म के लिए द्विवेदी ने सनी देओल से डिस्कशन भी किया था। फिल्म के कई विषयों पर सनी और द्विवेदी ने डिस्कशन किया था। सनी के साथ सब कुछ ट्रैक पर था। फिर, यश राज फिल्म्स के फिल्म प्रोड्यूस करने से चीजें बदल गईं। यशराज सनी देओल की तुलना में अधिक मार्किट वैल्यू वाला चेहरा चाहते थे। इस वजह से सनी देयोल के मुकाबले अक्षय कुमार को चुना गया था। हालांकि फिल्म में अक्षय को दर्शकों ने पसंद नहीं किया। इस फिल्म के लिए अक्षय को बहुत ट्रोल किया गया था। फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
