पीडि़त लोग ही आते है थाने, उनको आवश्यक मिलना चाहिए न्याय-एसएसपी विजय अग्रवाल

0
19

पीडि़त लोग ही आते है थाने, उनको आवश्यक मिलना चाहिए न्याय-एसएसपी विजय अग्रवाल

भिलाई । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पूरी पुलिस टीम लगातार चुस्त-दुरूस्त कानूनव्यवस्था बनाने के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि अब तक हमारे द्वारा जिले के 19 थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मैँ थानेदार के चेम्बर में न बैठकर बल्कि विवेचक (ड्यूटी ऑफिसर) और जहां अपराध कायम होता है, वहां बैठकर अपनी पीड़ा व परेशानी लेकर थाने आने वाले लोगों से सीधे बात करता हूं और इसके साथ ही यहां बैठकर पुलिस कर्मचारियों का कुशलक्षेम की जानकारी लेने के साथ ही उनसे भी पूछता हूं कि आप लोगों को  कोई तकलीफ, दिक्कत तो नही है, ताकि उनकी जो परेशानियां हो उसको दूर करने का कार्य सकूं। इसके अलावा रोजनामचा,

शिकायती आवेदन पत्र, एफआईआर व आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ करता हूं। उनका ऐसा मानना है कि लोग पीडित है तभी तो थाने आ रहे है, तो उनको न्याय आवश्यक मिलना चाहिए और आरोपियों को सख्त धाराओं में पुख्ता सबूत के आधार पर कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। थानेदार और विवेचक इसपर सख्ती से कार्यवाही करें। राजपत्रित अधिकारी उसकी मॉनिटरिंग करे। बिना टीम वर्क के कोई काम नही होता। दुर्ग जिले की मेरी पूरी पुलिस टीम बहुत ही बेहतर और अच्छा कार्य कर रही है। जनता में पुलिस के प्रति पूर्ण विश्वास हो और अपराधियों में पुलिस का भय हो। यही अनुशासन व सुशासन है।

थानों की पेट्रोंलिग टीम द्वारा लगातार रात में निगरानी गुण्डे बदमाशों के घर जाकर उनको रेमण्डली चेक लगातार किया जा रहा है जिससे गुण्डे बदमाशों में भी पुलिस का खौफ देखा जा रहा है। अपराध चाहे जो भी अपराधी चाहे जो भी हो दुर्ग पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे डालेगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here