बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

0
380

बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई – फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार रात 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान बनाने वाले मुकुल देव ने अपने करियर में विलेन से लेकर पुलिस अफसर तक के किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों का पसंदीदा बनाया।

परिवार की ओर से अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान

उनकी मौत की वजहों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। करीबी मित्र और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने उनके निधन की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी। उन्होंने मुकुल देव की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “RIP।” शनिवार को खबर फैलते ही कई दोस्त और सहकर्मी उनके घर पहुंचे।

फिल्मों के साथ टीवी में भी दमदार पहचान
मुकुल देव ने 1996 में टीवी धारावाहिक ‘मुमकिन’ से अभिनय की शुरुआत की थी और ‘फियर फैक्टर इंडिया’ के पहले सीज़न को होस्ट कर लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने ‘दस्तक’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें सुष्मिता सेन के साथ नजर आए थे।

पायलट से अभिनेता बनने तक का सफर
दिल्ली में जन्मे मुकुल देव ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेनिंग ली थी और पायलट बनने की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में अभिनय को करियर बना लिया। कक्षा 8 में दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल कर पहली बार उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म किया था।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

राहुल देव के छोटे भाई थे मुकुल
वे अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। उनके पिता हरी देव दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर थे और पश्तो व फारसी भाषा के जानकार थे। मुकुल का जीवन हमेशा कला, अनुशासन और विविधता से भरा रहा।

मुकुल देव की अंतिम फिल्म ‘एंथ द एंड’ थी, और वे लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए थे। उनके असमय निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक और संजीदा कलाकार को खो चुका है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here