मातम में बदला RCB की जीत का जश्न : बेंगलुरु स्टेडियम में भगदड़, 7 लोगों की मौत

0
64

 

मातम में बदला RCB की जीत का जश्न : बेंगलुरु स्टेडियम में भगदड़, 7 लोगों की मौत

बेंगलुरु- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की आईपीएल 2025 में जीत का जश्न तब मातम में बदल गया, जब भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस हादसे में इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं।

घटना उस वक्त हुई जब हजारों की भीड़ आरसीबी की प्लेऑफ जीत पर आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने स्टेडियम पहुंची थी। समारोह में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और अन्य खिलाड़ी मौजूद रहने वाले थे। खिलाड़ियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही बैरिकेड्स तोड़े गए और बेकाबू भीड़ ने भगदड़ का रूप ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। टीम बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड करने पहुंची थी। विधानसौधा में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और उनके साथ राज्पाल भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसी दौरान बारिश भी शुरू हो गई। जिसके बाद खिला​ड़ी और मैदान में मौजूद लोग वहां से भागते नजर आए। खिलाड़ी तुरंत जाकर बस में चढ़ गए। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवार और फेंस पर चढ़ते नजर आए। इसी दौरान देखते ही देखते भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

हादसे के पीछे की वजह आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है।

पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा, “भीड़ प्रबंधन में गंभीर चूक सामने आई है। विस्तृत जांच जारी है, आयोजकों से जवाब मांगा गया है।”

यह हादसा जश्न की उस घड़ी को एक बड़े दुख में बदल गया, जिसने न केवल आरसीबी प्रशंसकों को बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here