महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0
19

 

महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नई दिल्ली- तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद तथा सीनियर वकील पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में शादी कर ली है। इस खबर को लेकर बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब लोकसभा सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है।

महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी शादी के बारे में जानकारी दी। पिनाकी मिश्रा के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! अत्यंत आभारी हूं।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

इस पोस्ट के सामने आने के बाद बधाई और शुभकामनाओं का भी दौर शुरू हो गया है। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में नवविवाहित जोड़ी को शुभकामनाएं दीं।देशराज मीना नामक एक यूजर ने लिखा, हार्दिक बधाई। महुआ जी, आपके जीवन की इस नई शुरुआत के लिए ढेर सारा प्यार और आप दोनों एक जोड़े के रूप में खुश, मजबूत और प्रेरणादायक बने रहें। जिस तरह आप संसद में अपनी आवाज बुलंद करती हैं, उसी तरह जीवन के इस नए सफर में भी आप समानता, प्रेम और आत्मसम्मान की मिसाल बनी रहें।

हसीन पूनावाला ने टीएमसी सांसद के पोस्ट पर लिखा, बहुत-बहुत बधाई। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। चार बार के लोकसभा सांसद रहे पिनाकी मिश्रा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी। उनके एक बेटा और एक बेटी भी है। वहीं, महुआ मोइत्रा ने पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here