विधायक मिंज ने सिंगीटाना में 15 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन


अम्बिकापुर- लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रबोध मिंज ने मंगलवार को जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगीटाना में ₹15 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उनका पारंपरिक रूप से माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शैला कर्मा नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
विधायक मिंज ने ग्राम पंचायत सिंगीटाना के प्रतीक्षालय के पास आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात वृक्ष के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
ग्रामीणों से संवाद में विधायक मिंज ने कहा कि “पुलिया निर्माण से आवागमन सुलभ होता है, आसपास की कई पंचायतों का मुख्य मार्ग से सीधा संपर्क जुड़ेगा जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन का शासन है हर व्यक्ति को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिलेगा।
