नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहला दिन काफी हंगामेदार रहा और विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की।


सरकार ने भी विपक्ष की मांग मान ली है और चर्चा के लिए तैयार हो गई है। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मानसून सत्र के पहले दिन अचानक इस्तीफा देने ने भी चौंकाया और आज इस मुद्दे पर भी राजनीतिक गहमागहमी रहने के आसार हैं।
विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
