नपा अधिकारी ने शिवलिंग की विशेष पूजा कर भटगांव वासियों के लिए मांगा आशीर्वाद

0
16

भटगांव । सावन माह के शुभ अवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत भटगांव में शिवभक्ति का माहौल देखने को मिला। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेश सिंह और उनके परिवार ने अपने निवास परिसर में स्थित शिवलिंग पर विशेष पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि और नगर के विकास की कामना की।

पूजा कार्यक्रम में पंडित अनुराग दुबे के मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक किया गया और बाबा को भोग अर्पित किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में नगर पालिका कार्यालय के कई कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेश सिंह ने कहा: “सावन का महीना भोलेनाथ की आराधना का श्रेष्ठ समय है। इस दौरान की गई पूजा-अर्चना से भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।” उन्होंने बताया कि हरेली तिहार और सावन को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया। उनकी पत्नी ने भी शिवलिंग पर पूजा कर नगर की समृद्धि और शांति के लिए विशेष प्रार्थना की।

पूजा के बाद सभी उपस्थित लोगों ने बाबा भोलेनाथ के ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ माहौल को भक्ति से भर दिया। सावन के इस पावन महीने में भटगांव नगरवासियों की आस्था और शिवभक्ति का ये आयोजन आदर्श मिसाल बन गया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here