मोहतरा पहुंची भावना की कांवड़ यात्रा, शिवभक्तों ने किया स्वागत

0
20

कवर्धा । मां नर्मदा मंदिर, अमरकंटक से भोरमदेव महादेव तक 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पर निकलीं पंडरिया विधायक भावना बोहरा की पदयात्रा गुरुवार को गौरकांपा से मोहतरा पहुंची। यात्रा के चौथे दिन शनिदेव मंदिर गौरकांपा में पूजा-अर्चना के बाद कारवां आगे बढ़ा। इस दौरान गौरकांपा, करपीकला, बम्हनदेई और मोहतरा में शिवभक्तों, भाजपा पदाधिकारियों, युवा व महिला मोर्चा, और हिन्दू संगठनों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

यात्रा में लगभग 300 कांवड़ यात्री विधायक बोहरा के साथ शामिल हैं, जो तेज बारिश, घने जंगलों और दुर्गम रास्तों के बीच बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्धि और शांति की कामना लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

डोंगरिया महादेव में होगा जलाभिषेक

पांचवें दिन यात्रा मोहतरा से डोंगरिया महादेव तक जारी रहेगी, जहां शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भी मोहतरा में यात्रा में शामिल होकर कांवड़ियों का स्वागत किया और सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

 

भावना बोहरा ने क्या कहा?

विधायक भावना बोहरा ने कहा: “यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, परंपरा, और आस्था को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक संकल्प है। यह माँ नर्मदा और भगवान भोलेनाथ के प्रति कृतज्ञता का भाव है।” उन्होंने आगे कहा कि मैं पूरे छत्तीसगढ़ और पंडरिया विधानसभा की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना करती हूँ। यात्रा में जो जन सहयोग और शिवभक्तों का उत्साह मिला है, वह इस पुण्य यात्रा को और भी बलवान और पवित्र बनाता है।

 

चौथे दिन भी दिखा अपार उत्साह

बारिश और कठिन रास्तों के बावजूद कांवड़ यात्रियों में कोई थकावट नहीं दिखी। सभी श्रद्धालु उत्साह, ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत नजर आए। यात्रा के दौरान बोले गए “बोल बम” और “हर हर महादेव” के नारों ने पूरे मार्ग को शिवमय बना दिया।

 

यात्रा का समापन

यह पवित्र यात्रा डोंगरिया महादेव और भोरमदेव महादेव के जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। विधायक बोहरा ने विश्वास जताया कि भोलेनाथ और मां नर्मदा के आशीर्वाद से यह यात्रा सफल होगी और छत्तीसगढ़ के जीवन में नई शांति और समृद्धि का संचार करेगी।

यह कांवड़ यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि एक सामाजिक चेतना और धार्मिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रयास भी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here