सच्चा भारतीय सेना पर ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा! SC ने राहुल गांधी पर की तल्ख टिप्पणी

0
20

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने सेना पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख लहजे में पूछा कि आपको कैसे पता कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है। आपके पास कोई दस्तावेज है। अगर, आप सच्चे भारतीय हैं, तो सेना के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि चीन भारत की 2000 स्क्वायर किलोमीर जमीन पर कब्जा कर लिया है। यह बात आपको कैसे पता चली।

क्या आपके पास कोई सबूत है? आपको मिली इस जानकारी का सोर्स क्या है? अगर, आप एक सच्चे भारतीय हैं, तो आपको ये नहीं करना चाहिए।

अभिषेक मनु सिंघवी ने किया राहुल का बचाव

सीनियर एडवोकेट व कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। वह कुछ नहीं कह सकते हैं, तो उनका इस पद पर रहने का क्या फायदा है। सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी की बात का जवाब देते हुए कहा कि उनको किसी ने नहीं रोका है, लेकिन यह सवाल संसद में क्यों नहीं उठाते हैं? वह सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें क्यों लिखते हैं?

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here