देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

0
23

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइडिंग और बादल फटने का डर बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हरियाणा में अगले तीन दिनों (12-14 अगस्त 2025) तक बारिश होने का अनुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों में मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहेंगे। इस बीच हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 13 और 14 अगस्त को बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे उमस वाली गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अगले तीन दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों जैसे प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, और मेरठ में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए पूर्वी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री और न्यूनतम 24-27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here