बिलाईगढ़ । क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को सहकारी खाद संग्रहण केंद्र कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से खाद सीधे व्यापारियों को बेचा जा रहा है, जबकि किसानों को कमी बताकर भटकाया जा रहा है।


भटगांव भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने मीडिया के सामने कहा कि स्टॉक में खाद मौजूद होने के बावजूद किसानों को कमी बताई जाती है। स्थानीय अधिकारियों की सांठगांठ से खाद व्यापारियों तक पहुंच रहा है। व्यापारी फिर मनमाने दामों पर किसानों को खाद बेच रहे हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने संग्रहण केंद्र प्रभारी प्यारे लाल राठौर पर मनमानी और सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग रखी।
प्रभारी ने आरोपों को नकारा
वहीं, प्रभारी प्यारे लाल राठौर ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जोरा सोसायटी में खाद की अधिक आवश्यकता है, इसलिए वहां 400 बोरी यूरिया भेजा गया है। अन्य सोसायटियों को भी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन क्षेत्र में खाद की कमी को दूर कर किसानों की परेशानी कितनी जल्दी सुलझा पाता है।
