24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग के हत्यारे को पकड़ा

0
36

कबीरधाम । पांडातराई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका की निर्मम हत्या की गुत्थी को कबीरधाम पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। गांव में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी, पर पुलिस की तेजी, सतर्कता और प्रोफेशनल जांच ने आरोपी को बेनकाब कर दिया।

जांच में सामने आया कि बालिका की हत्या गांव के ही 35 वर्षीय राजीव घृतलहरे ने की, जो पीड़िता के पिता से जमीन विवाद और खुद बालिका पर गलत नजर रखता था। घटना के दिन बालिका को अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया, विरोध पर कोठार में ले जाकर सब्बल से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर डॉग स्क्वाड, एफएसएल और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पांडातराई में उसके खिलाफ हत्या और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस त्वरित कार्रवाई में एसपी धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी अखिलेश कौशिक और भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

यह केस न केवल पुलिस की तत्परता का उदाहरण है, बल्कि यह भी साबित करता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here